Wednesday, March 17, 2021

हास्य कवि सम्मेलन बुकिंग / #Hasya #Kavi #Sammelan #Booking in #India

चाहे हो कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम या फिर किसी स्कूल अथवा कॉलेज का फंक्शन l

हर अवसर पर कवि सम्मेलन आज एक ऐसा माध्यम बन चुका है जो हर वर्ग के लोगों को जोड़ता है और लोगों के बीच मनोरंजन का एक बहुत ही अच्छा और सशक्त माध्यम बन चुका है l

पहले जहां कवि सम्मेलन केबल बुद्धिजीवियों के बीच ही अपनी पहचान रखते थे वही आज यह जन जन तक अपनी पहचान बना चुका है l

कवि सम्मेलन में सामाजिक से लेकर राजनीतिक मंच तक अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है और साथ ही इसने अपनी सांस्कृतिक विरासत को संभाले हुए लोगों को एक स्वस्थ एवं स्वच्छ मनोरंजन का बीड़ा उठाया है l

तो अगर आप भी किसी ऐसे मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करना चाहते हैं, तो फिर देर किस बात की l

तुरंत फोन उठाएं और कॉल करें नीचे दिए गए नंबर पर और एक हास्य कवि सम्मेलन शो आज ही बुक करें l


                                                        Pay Now

          🌹🌹🌹 कवि डॉ कुमार विश्वास🌹🌹🌹

साहित्य के सर्वोच्च शिखर पर स्थापित एवं कवि सम्मेलन की दुनिया का चमकता सितारा जिसके विषय में पहचान देना सूरज को दीपक दिखाने के समान होगा l

                                                        Pay Now




 🌹🌹🌹कवियत्री डॉ अनामिका अंबर🌹🌹🌹

आज साहित्य की दुनिया हुआ देश के बड़े-बड़े मंचों में डॉ अनामिका अंबर ऐसी शख्सियत बन चुकी हैं जिसके लिए वह किसी पहचान की मोहताज नहीं है l Zee News के कवि युद्ध की संचालक की भूमिका निभा चुकी डॉ अनामिका अंबर आज पूरे देश में अपनी कविताओं से लोगों को भाव विभोर कर रही हैं l





              

              🌹🌹कवि निलोत्पल मृणाल🌹🌹
              🌹🌹🌹 प्रसिद्ध गीतकार🌹🌹🌹
 
प्रसिद्ध पुस्तक डार्क हॉर्स के लेखक एवं प्रसिद्ध कवि एवं गीतकार जिन्हें आज बड़े मंचों पर मोटिवेशनल स्पीकर एवं कवि के रूप में बुलाया जाता है|






         🌴🌴🌴 कवि अमन अक्षर 🌴🌴🌴
             🌴🌴🌴गीतकार इंदौर🌴🌴🌴
 
पूरे देश में सुना जाने वाला एक प्रसिद्ध युवा गीतकार जिसकी रचनाओं ने पूरे देश में तहलका मचा दिया l







         🌹🌹🌹श्री अखिलेश द्विवेदी🌹🌹🌹
         🌹🌹🌹हास्य कवि इलाहाबाद🌹🌹🌹



        


         🌹🌹🌹कवि अजय अंजाम🌹🌹🌹





      🌹🌹🌹श्री आदिल रशीद🌹🌹🌹

भारत से लेकर दुबई तक अपना झंडा फहराने वाले ख्यातिलब्ध शायर l





        🌻🌻🌻चेतन चर्चित🌻🌻🌻
   🌻🌻🌻सुप्रसिद्ध हास्य कवि🌻🌻🌻

        🌺🌺🌺अमित शुक्ला🌺🌺🌺
      🌲🌲🌲प्रख्यात हास्य कवि🌲🌲 🌲

वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें l



 


🌹 🌹🌹 निगार अंजुम- शायरा🌹🌹🌹
 
निगार अंजुम आज कवि सम्मेलन की दुनिया में आज एक ऐसी कवित्री और सायरा बन चुकी हैं जिनको लोग सुनने के लिए बहुत ही बेताब रहते हैं l शायरी और गीत के क्षेत्र में अपना लोहा मनवा चुकी निगार अंजुम आज किसी की पहचान की मोहताज नहीं है l अपनी शायरी और गीतों के माध्यम से इन्होंने गागर में सागर भरने का जो काम किया है वह अद्भुत है l

 इनके गीत और शायरी को सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें l






🌺🌺मोहन मुंतजीर: प्रख्यात गीतकार🌺🌺
 
मोहन मुंतजीर कवि सम्मेलन की दुनिया में आज एक ऐसा नाम है जो पूरे देश में बहुत ही मन से सुना जाता है l कुछ लोग ही गीतकार मानते हैं तो कुछ दिलजला शायर और यही वजह है कि कवि सम्मेलन की दुनिया में लगभग हर मंच पर मोहन मुंतजीर को बड़े ही चाव से बुलाया जाता है जाता है l

 इस गीतकार और शायर के विषय में शब्दों के माध्यम से कुछ बहुत ज्यादा बहस नहीं किया जा सकता लेकिन नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप इनके विषय में अंदाजा लगा सकते हैं l




        🌹🌹🌹कवि शिव इलाहाबादी🌹🌹🌹
         🌺🌺कवि एवं गीतकार प्रयागराज🌺🌺




       🌺🌺🌺कवि नवीन शुक्ल 'नवीन' 🌺🌺🌺
   🌹🍀प्रख्यात गीतकार फतेहपुर उत्तर प्रदेश🍀🌹




🌹🌹🌹अमन शुक्ला शशांक🌹🌹🌹

अमन शुक्ला शशांक एक अनोखे तेवर के ओज कवि हैं इनके बारे में जितना ही कहा जाए कम है l बहुत छोटी सी उम्र में ओज की बहुत ही धारदार लेखनी के लिए विशेष रूप से जाने जाते हैं।
        
मै इनके बारे में ज्यादा तारीफों के पुल क्या बांधू आप खुद नीचे दिए  गए लिंक पर क्लिक करके इनके तेवर को देख सकते हैं।



















पेमेंट करने के लिए नीचे दिए गए a/c या QR Code का प्रयोग करें l


अथवा पेज के सबसे नीचे View Web Version पर क्लिक करके Home Page पर दिए हुए Pay Now ऑप्शन का प्रयोग करके पेमेंट करें |

A/C Holder-Shiv Kumar Pandey
A/C Number-32868222340
IFSC-SBIN0011714
State Bank Of India,Lukerganj,Prayagraj

 

Sunday, March 14, 2021

हाथों को हाथों में लेकर,रात रात भर वो बतियाना |


हाथों को हाथों में लेकर,
रात रात भर वो बतियाना |
ठंडी उजियारी रातों में,
चांद को प्यार के गीत सुनाना l

याद तुम्हें भी आती होगी,
मेरे हाथों की वो रेखा |
आंखों का वो मिलन सुहाना,
जब मन था तुमको देखा l 

कवि शिव इलाहाबादी
मोबाइल 73998 32804

खो गई सी है हमारी आदमीयत आजकल

खो गई सी है हमारी आदमीयत आजकल,
जिंदगी में है नहीं पहले सी नियत आजकल l
लब पे है मुस्कान लोगों के न इसमें शक कोई,
पर नहीं मुस्कान वाली वो तबीयत आजकल l

कवि शिव इलाहाबादी
मो.7398 328084

मेरे दिल की सदा तुम तक पहुंच जाती तो अच्छा था,

मेरी हाल की लिखी हुई एक ग़ज़ल- देखिए और प्रतिक्रिया दीजिए ll

मेरे दिल की सदा तुम तक पहुंच जाती तो अच्छा था,
जो वादा था किया तुमने निभा पाती तो अच्छा था l
बहुत सी प्यार की यादें घिरी है अब सवालों में,
अगर तुम आके उन सबको मिटा जाती तो अच्छा था l

बहुत सपने सजाए थे कभी हमने वफाओं के,
तुम्हारी ही खुमारी थी,तुम ही थे अपनी बाहों में l
मगर अब दोस्त भी वो ही भुला बैठा जो सच्चा था,
मेरे दिल की सदा तुम तक पहुंच जाती तो अच्छा था l

जमाने की ये महफिल थी मगर सब नज्म तेरे थे,
तुम्हारी ही थी सैदाई महज अंदाज मेरे थे l
मेरे हर रंग फीके हैं तू भर जाती तो अच्छा था,
मेरे दिल की सदा तुम तक पहुंच जाती तो अच्छा था l

नहीं शहनाइया बजती है अब दिल के खयालों में
तसल्ली ढूंढता है मन वफाओं के सवालों में l
के आकर फिर हिकारत तू दिखा जाती तो अच्छा था,
मेरे दिल की सदा तुम तक पहुंच जाती तो अच्छा था l

कवि शिव इलाहाबादी
मोबा.-7398328084

#Mere #dil #ki #sada #tum #tak
#Pahuch #jati #to #achcha #tha

#prem #ki #gajal, #dard #bhari #ghazal, #mohabbat #ke #sher, #dhokhe #ki #shayari #Hasya #kavi #sammelan 

Cordially dedicated to:-

#Dr_Kumar_Viswas
#Kavi_mohan_muntazir
#Kavi_Naveen_shukla_Naveen
#Kavi_Praveen_Srivastava_Prasoon
#Kavi_Hariom_Pawar
#Kavi_Shailesh_lodha
#Kavi_Narendra_dhadkan
#Kavi_Praveen_Shukla
#Kavi_Bihari_Lal_Ambar
#Kavi_Akhilesh_Dwivedi
#Hasya_kavi_Amit_Shukla
#Kavi_Aman_Shukla
#Kavi_Hasya_kavi_Ashok_Besharam

and all my respected elders and loving friends.